शनिवार, 7 नवंबर 2009

"चीं" बोल चुकी बीजेपी का ई-आंदोलन

चुनावों में "चीं" बोलने वाला दल ई-आंदोलन की तैयारी में जुट गया है । इंटरनेट की बदौलत संसद में बहुमत पा जाने का सपना चकनाचूर होने के बाद भी लगता है बीजेपी की अकल पर पड़े ताले की चाबी कहीं खो गई है । संसदीय चुनाव के बाद हुए तीन राज्यों में भी मुँह की खाने के बावजूद पार्टी के होश ठिकाने पर नहीं आ सके हैं । तभी तो केंद्रीय सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा की आईटी सेल ई-आंदोलन की तैयारी कर रही है। आई-टी सेल के प्रदेश महामंत्री सचिन खरे ने बताया कि 9 नवंबर से मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सेल के सदस्य आंदोलन में भाग लेंगे। आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार की सभी ई-मेल, वेबसाइट, इंटरनेट, सोशल साइट, फेस बुक, ऑरकुट, ट्विटर और ब्लॉग पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी यदि नीतियों को लेकर केंद्र सरकार नहीं जागी तो नेताओं के मोबाइल पर असीमित एसएमएस भेजे जाएंगे। आंदोलन में करीब दस हजार सदस्य भाग लेंगे।


इधर अपनी ही पीठ थपथपाने में माहिर प्रदेश के भाजपा नेता ना जाने किस खुशफ़हमी में जी रहे हैं । प्रदेश में ना बिजली है और ना ही पानी । गड्ढ़ों में सड़कों के अवशेष तलाश करना भूसे के ढ़ेर में सुई ढ़ूँढ़्ने से भी ज़्यादा दुरुह काम हो चुका है । सूबे के मुखिया का घोषणाएँ करने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर नाम गिनीज़ बुक में दर्ज़ कराने पर आमादा हैं और फ़िर भी प्रदेश में अमन - चैन है । शिवराज भरी सभा में मान चुके हैं कि पूरे सूबे पर तरह-तरह के माफ़ियाओं ने कब्ज़ा कर लिया है । मगर फ़िर भी बीजेपी के नेता मानते हैं कि प्रदेश में रामराज्य की कल्पना को शिवराज ने पूरी तरह साकार कर दिखाया है ।

वन विभाग के नये मंत्री सरताजसिंह ने आते ही महकमे में चल रही पोलपट्टियाँ खोलकर रख दी हैं । गृहमंत्री खुद मान चुके हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बुरी तरह चरमरा रही है । मगर छह साल से शासन कर रहे दल के इन मंत्री महोदय की महानता तो देखिये वे इसका पूरा श्रेय अब भी काँग्रेस को देना नहीं भूलते । हाल ही में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो-दिवसीय बैठक बालाघाट में हुई। इसमें सभी नेताओं ने घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शान में कसीदे पढ़े । वृंदावली गाने वालों ने प्रदेश में दूसरी बार सरकार बननेका श्रेय एक सुर से चौहान को ही दे डाला । आखिर अभी दो मंत्री पद खाली हैं और निगम-मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्तियाँ भी होना हैं ।

प्रवचन की शैली में जनता को अपने कर्तव्यों का पाठ पढ़ाने वाले शिवराज मलाई अपने ईष्ट मित्रों के साथ सूँतना चाहते हैं और काम का बोझ जनता के कँधे पर डाल देना चाहते हैं । अफ़सर भी इस चालाकी को अच्छी तरह भाँप चुके हैं, तभी तो वे पीपीपी(पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के नाम पर ऎसी स्कीम बना कर लाते हैं जो नेता का भला तो करें ही, वे भी बहती गंगा में ना सिर्फ़ हाथ धो सकें , बल्कि अच्छी तरह मल-मल कर नहा-धो सकें ।

प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार बताता है कि केन्द्रीय नेतृत्व ने शिवराज को समझा दिया है कि बात की कीमत जाये चूल्हे में, दागी का मसला गया तेल लेने, खिसकते जनाधार को देखते हुए माल अँटी में करो और बढ़ लो , लिहाज़ा हम सब एक हैं की शैली ने सभी विरोधों को भुला कर हर गुट को बराबर मौका दिया है । इसीलिये भूमाफ़ियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का एलान करने वाले मुख्यमंत्री ने झुग्गियों और मंदिरों के ज़रिये बेशकीमती ज़मीने कबाडने वालों को ऎलानिया संरक्षण दे रहे नेता को गृह मंत्री का ताज पहना दिया । सरकारी ज़मीनॊम की उद्योगपतियों और नेताओं की मिली भगत से लूट खसोट जारी है , मगर जनता चुप है । मेहमूद गज़नवी को पानी पी-पी कर कोसने वाले लोगों ज़रा इन गज़नवियों की फ़ौज पर भी नज़रे इनायत करें और बतायें कि साधु के भेष में दाखिल हुए इन लुटेरों से कैसे निजात पायें ?

6 टिप्‍पणियां:

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

आसमान को छूना तो ठीक है पर जमीन को भूलना ठीक नही है।

Unknown ने कहा…

सरीता जी, निजात पा तो ली जनता ने लोकसभा में… और तीन राज्यों में भी… कर्नाटक भी जाने ही वाला है, बस मप्र और गुजरात ही तो बचा है, फ़िर तो बस "रानी" रहेगी और "युवराज" रहेगा… जैसे मधु कोड़ा को पालपोस कर माल कमाने के बाद लात मार दी, जैसे महाराष्ट्र में तीसरी बार प्रदेश की वाट लगाने के लिये 15 दिन खींचतान चलती रही, जैसे दाल 90 रुपये और शकर 40 रुपये पहुँचा दी, वैसे ही भाजपा जल्दी ही चली जायेगी… फ़िर आराम से सभी लोग कांग्रेस के राज में सुख-चैन की बंसी बजायेंगे…। भाजपा को गरिया-गरिया कर मृतप्राय कर ही दिया गया है… यानी देश में सिर्फ़ दो ही पार्टियाँ बचेंगी, माओवादी और कांग्रेस… यह बहुत ही बढ़िया रहेगा… आधा भारत कांग्रेस का और आधा भारत माओवादियों का… हिन्दुत्ववादी जायें भाड़ में…

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

कल इस लिंक पर आपकी पोस्ट की चर्चा छप रही है।
http://anand.pankajit.com/
आपने सुन्दर पोस्ट लगाई है।
बधाई!

श्यामल सुमन ने कहा…

शवराज जी तो कमाल ही कमाल करते हैं। उनके हाल के बयान ने तो और कमाल कर दिया है।

आपको पढ़कर कुमार विनोद की ये पंक्तियाँ याद आयीं-

दर हकीकत कुछ दिनों से सेल घड़ी का खत्म था
और मैं नादां ये था समझा वक्त है ठहरा हुआ।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

अफ़लातून ने कहा…

शीर्षक और प्रथम पंक्ति में काव्य झलका ।

Mansoor ali Hashmi ने कहा…

'नुक्ता' अच्छा है; ज़रा 'चीनी' है कम ,
तीन को अच्छा लगा, है एक को ग़म.